मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. The unemployment rate in the country has come down to 7.6 percent
Written By
Last Updated : रविवार, 3 अप्रैल 2022 (19:52 IST)

देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी हुई, हरियाणा में सर्वाधिक बेरोजगार

देश में बेरोजगारी दर घटकर 7.6 फीसदी हुई, हरियाणा में सर्वाधिक बेरोजगार - The unemployment rate in the country has come down to 7.6 percent
कोलकाता। अर्थव्यवस्था के धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर लौटने के साथ देश में बेरोजगारी की दर घट रही है। सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकॉनामी (सीएमआईई) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। सीएमआईई के मासिक आंकड़ों के अनुसार, देश में बेरोजगारी की दर फरवरी में 8.10 प्रतिशत थी, जो मार्च में घटकर 7.6 प्रतिशत रह गई।

दो अप्रैल को यह अनुपात और घटकर 7.5 प्रतिशत रह गया। शहरी बेरोजगारी की दर 8.5 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए यह 7.1 प्रतिशत रही। भारतीय सांख्यिकीय संस्थान के अर्थशास्त्र के सेवानिवृत्त प्रोफेसर अभिरूप सरकार ने कहा कि बेरोजगारी की दर घट रही है, लेकिन भारत जैसे गरीब देश की दृष्टि से यह अब भी काफी ऊंची है।

उन्होंने कहा कि बेरोजगारी अनुपात में गिरावट से पता चलता है कि (Coronavirus) कोविड-19 महामारी के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट रही है। सरकार ने कहा, लेकिन भारत जैसे गरीब देश के लिए बेरोजगारी दर अभी काफी ऊंची है। खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग बेरोजगारी को नहीं झेल सकते। इसलिए उनको खाने-कमाने के लिए जो भी रोजगार मिल रहा है, वे उसके लिए तैयार हो जाते हैं।

आंकड़ों के अनुसार, मार्च में हरियाणा में बेरोजगारी की दर सबसे अधिक 26.7 प्रतिशत रही। उसके बाद राजस्थान और जम्मू-कश्मीर में यह 25-25 प्रतिशत रही। बिहार में बेरोजगारी की दर 14.4 प्रतिशत, त्रिपुरा में 14.1 प्रतिशत और पश्चिम बंगाल में 5.6 प्रतिशत रही।

अप्रैल, 2021 में कुल बेरोजगारी की दर 7.97 प्रतिशत थी। पिछले साल मई में यह 11.84 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। मार्च, 2022 में कर्नाटक और गुजरात में बेरोजगारी की दर सबसे कम 1.8-1.8 प्रतिशत रही।(भाषा)
ये भी पढ़ें
12 वर्ष और उससे अधिक आयु के लोगों के लिए बड़ी खबर, कोवोवैक्स को टीकाकरण अभियान में शामिल करने की सिफारिश