SSC ने जारी किया शेड्यूल, जानिए कब होंगी परीक्षाएं
नई दिल्ली। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने आगामी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। नोटिस जारी कर एसएससी ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2021, सीएचएसएल 2021 और दिल्ली पुलिस एवं सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है।
आयोग द्वारा जारी नोटिस के अनुसार नवंबर और दिसंबर में सामान्य ड्यूटी/जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जाएगी। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और असम राइफल्स में कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए यह परीक्षा आयोजित की जा रही है।
परीक्षा के शेड्यूल के अनुसार एसएससी ने जीडी कांस्टेबल परीक्षा 16 नवंबर से 15 दिसंबर 2021 तक आयोजित होगी। वहीं एसएससी सीएचएसएल 2019 के लिए कौशल परीक्षा 3 नवंबर, 2021 को आयोजित की जाएगी। साथ ही दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 28 नवंबर 2021 को आयोजित होगी। इसके अलावा, एसएससी, 11 से 15 नवंबर तक स्टेनोग्राफर ग्रेड 'सी' और 'डी' परीक्षा के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित करेगा।