31 अगस्त से चरणबद्ध तरीके से खोले जाएंगे नवोदय विद्यालय
जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) को नवोदय विद्यालय समिति ने 31 अगस्त से 50 फीसदी छात्र क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। ये स्कूल चरणबद्ध तरीके से राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार खोले जाएंगे।
नवोदय विद्यालय समिति द्वारा जारी सूचना के अनुसार पहले चरण में कक्षा 9 से 12 तक के छात्रों के लिए स्कूल स्थानीय राज्य सरकारों के निर्देशों के अनुरूप खोले जाएंगे। ये स्कूल जहां-जहां भी खुलेंगे, वे राज्य/केंद्र शासित प्रदेश की सरकार की ओर से जा दिशा-निर्देशों का पूरी तरह से पालन करेंगे।
पैरेंट्स की अनुमति के साथ छात्रों को क्लासेस अटेंड करने व हॉस्टलों में ठहरने की अनुमति भी समिति ने दे दी है यानी छात्रों को अपने पैरेंट से स्कूल जाने या होस्टल में ठहरने के लिए अनुमति लेनी होगी तथा पहले की तरह ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा काउंसलिंग के जरिए छात्रों के शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चल रही व्यवस्था भी उपलब्ध रहेगी।