• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. mppsc preliminary examination will now be held on june 20
Written By
Last Updated : बुधवार, 31 मार्च 2021 (21:36 IST)

20 जून को होगी MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा, कोरोना महामारी के चलते फैसला

20 जून को होगी MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा, कोरोना महामारी के चलते फैसला - mppsc preliminary examination will now be held on june 20
MPPSC Exam Indore: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (PSC) की प्रारंभिक परीक्षा अब 20 जून को आयोजित की जाएगी। पहले यह परीक्षा 11 अप्रैल को होने वाली थी। कोरोना संक्रमण के एक बार फिर से तेजी से फैलने के कारण मप्र लोक सेवा आयोग ने यह फैसला लिया है।
मप्र लोक सेवा आयोग की बुधवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 800 से ज्यादा सेंटरों पर 3 लाख 44 हजार से ज्यादा उम्मीदवार शामिल होने वाले थे। 
कोरोना महामारी को देखते हुए इसे परीक्षा को आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। इसी मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी गई है।

एमपीपीएससी की सचिव वंदना वैद्य ने बुधवार को बताया कि मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए 11 अप्रैल 2021 को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2020 को आयोग द्वारा स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया है।