शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. करियर
  3. समाचार
  4. 328 assistant professors and lecturer vacancies announced apply online at uppsc up nic in by december24
Written By
Last Modified: बुधवार, 25 नवंबर 2020 (17:12 IST)

Career News : जल्दी करें इस राज्य में 328 पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Career News : जल्दी करें इस राज्य में 328 पदों के लिए निकली भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई - 328 assistant professors and lecturer vacancies announced apply online at uppsc up nic in by december24
लखनऊ। उत्तरप्रदेश लोकसेवा आयोग (UPPSC) ने उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालयों में विभिन्न विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर, चिकित्सा शिक्षा (एलोपैथी) विभाग में सहायक आचार्य, चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथी) विभाग में प्रवक्ता, लोक निर्माण विभाग में सहायक वास्तुविद और प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए नया विज्ञापन निकाला है।

कई विभागों में कुल 328 पदों पर भर्तियां निकली हैं।  UPPSC ने विज्ञापन जारी कर इन पदों के लिए आवेदन मंगाए हैं। इन पदों के लिए सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, uppsc.up.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 नवंबर से शुरू हो चुकी है और अंतिम तारीख 24 दिसंबर 2020 निर्धारित की गई है।
 
कितने पद : UPPSC ने चिकित्सा शिक्षा (होम्योपैथी) के 130 पद, उच्च शिक्षा विभाग में विविध विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 128 पद, चिकित्सा शिक्षा विभाग (एलोपैथी) में 61 पद, उत्तरप्रदेश गृह (पुलिस) विभाग (रेडियो सेवा) में सहायक रेडियो अधिकारी के 2 पद, पीडब्ल्यूडी में सहायक वास्तुविद के 3 पद, प्रशासनिक सुधार निदेशालय में शोध अधिकारी के 4 पद पर भर्तियां निकाली हैं।
ये भी पढ़ें
Nivar Cyclone Live Updates : चेन्नई में भारी बारिश, चेम्बारम्बक्कम जलाशय से छोड़ा पानी