• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Xiaomi Company, Smart LED TV, India
Written By
Last Modified: बुधवार, 14 फ़रवरी 2018 (21:02 IST)

शाओमी का सबसे पतला स्मार्ट एलईडी टीवी भारत में

शाओमी का सबसे पतला स्मार्ट एलईडी टीवी भारत में - Xiaomi Company, Smart LED TV, India
नई दिल्ली। स्मार्टफोन और सूचना प्रौद्योगिकी वाले उत्पाद बनाने वाली कंपनी शाओमी ने आज भारतीय बाजार में दुनिया का सबसे पतला 4.9 एमएम का 55 इंच फ्रेमलेस स्मार्ट एलईडी टेलीविजन 'एमआई टीवी 4' लांच करने की घोषणा की, जिसकी कीमत 39,990 रुपए है।


शाओमी के सह संस्थापक एवं उपाध्यक्ष वान चुआन और शाओमी इंडिया के प्रबंध निदेशक मनु जैन ने आज यहां इस टेलीविजन को लांच किया। चुआन ने कहा कि पैचवॉल आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित इस स्मार्ट टेलीविजन में मालि टी 830 जीपीयू के साथ अमालॉजिक 64 बिट क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसमें दो जीबी रैम और आठ जीबी इंटरनल मेमोरी है। इसमें तीन एचडीएमआई पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट है। इसके साथ ही इथरनेट पोर्ट के साथ ही डुअल बैंड वाई फाई और ब्लूटुथ भी है।

उन्होंने कहा कि पहली बार सबसे पहले इस टेलीविजन को भारतीय बाजार में उतारा गया है। वर्ष 2017 के सीईएस में इसको प्रदर्शित किया गया था। यह 4000 एलईडी डिस्प्ले के साथ एचडीआर10 कंटेंट को भी सपोर्ट करता है। इसमें डुअल स्पीकर है। चुआन ने कहा कि इसमें पहली बार पैचवॉल टेलीविजन ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग किया गया है, जिससे किसी भी चैनल को देखने के लिए बार-बार रिमोट का उपयोग नहीं करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि यह टेलीविजन 12 भारतीय भाषाओं सहित 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है। इस टेलीविजन पर कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए 15 कंटेंट प्रदाताओं से भी करार किया गया है, जिस पर पांच लाख घंटे से अधिक के कंटेंट उपलब्ध है जिनमें से 80 फीसदी निशुल्क है।

जैन ने कहा कि यह टेलीविजन 22 फरवरी से एमआई की वेबसाइटों के साथ ही ऑनलाइन मार्केट प्लेस फ्लिपकार्ट पर भी उपलब्ध होगा। बाद में इसे रिटेल नेटवर्क पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
भगवान महाकालेश्वर को पुष्प मुकुट धारण कराया गया