• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. union minister suresh prabhu acts on jet airways crisis and inconvenience to passengers
Written By
Last Modified: मंगलवार, 19 मार्च 2019 (21:45 IST)

जेट एयरवेज के पायलटों की चेतावनी, मार्च के अंत तक बकाया वेतन नहीं मिलने पर 1 अप्रैल से उड़ानें बंद

जेट एयरवेज के पायलटों की चेतावनी, मार्च के अंत तक बकाया वेतन नहीं मिलने पर 1 अप्रैल से उड़ानें बंद - union minister suresh prabhu acts on jet airways crisis and inconvenience to passengers
मुंबई। वित्तीय तंगी से जूझ रही जेट एयरवेज के घरेलू पायलटों के संगठन ने मंगलवार को चेतावनी दी कि अगर समाधान योजना में देरी होती है और उनके बकाया वेतन का भुगतान इस माह के अंत तक नहीं किया जाता है तो 1 अप्रैल से उड़ान रोक दी जाएगी।
 
जेट एयरवेज घरेलू पायलटों के निकाय नेशनल एविएटर्स गिल्ड की 90 मिनट से अधिक चली सालाना बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया।
 
गिल्ड में एयरलाइन के करीब 1,000 घरेलू पायलट हैं। यह संगठन करीब एक दशक पहले अस्तित्व में आया था। संगठन ने कहा कि अगर समाधान प्रक्रिया स्पष्ट नहीं हुई और वेतन भुगतान 31 मार्च तक नहीं हुआ, हम 1 अप्रैल से उड़ानें बंद कर देंगे।
 
वेतन के मामले में प्रबंधन से कोई आश्वासन नहीं मिलने के बाद गिल्ड ने पिछले सप्ताह ने श्रम मंत्री संतोष गंगवार को पत्र लिखकर मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया।
 
इस बीच विमानन मंत्री सुरेश प्रभु ने मंगलवार को अपने सचिव को कर्ज में डूबी एयरलाइन के साथ आपात बैठक करने का निर्देश दिया। कई विमानों के उड़ान नहीं भरने के कारण एयरलाइन बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द कर रही हैं।