• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. SBI Immediate Payment Service
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अक्टूबर 2017 (11:18 IST)

एसबीआई खाताधारकों के लिए खुश खबर, घटा यह शुल्क

एसबीआई खाताधारकों के लिए खुश खबर, घटा यह शुल्क - SBI Immediate Payment Service
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने नेट बैंकिंग का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने आईएमपीएस (इमिडिएट पेमेंट सर्विस) सर्विस चार्जेज 80 प्रतिशत घटा दिए है। यानी अब स्टेट बैंक के ग्राहकों के लिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करना सस्ता हो गया है।
 
क्या है आईएमपीएस :  इमिडिएट पेमेंट सर्विस (आईएमपीएस) की सुविधा के जरिए ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर 24 घंटे में किसी समय पैसे ट्रांसफर कर सकते है। साथ ही यह सर्विस छुट्टी वाले दिन भी उपलब्ध होती है यानी आप इसका इस्तेमाल हफ्ते के 7 दिन कर सकते है जबकि अन्य सर्विस सिर्फ बैंक खुलने के समय तक ही उपलब्ध होती है।
ये भी पढ़ें
थाईलैंड में राजा भूमिबोल अदुल्यादेज को अंतिम विदाई