• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee gains 34 paise
Written By
Last Updated : गुरुवार, 27 अक्टूबर 2022 (17:25 IST)

रुपए में आई 34 पैसे की तेजी, 82.47 प्रति डॉलर पर हुआ बंद

रुपए में आई 34 पैसे की तेजी, 82.47 प्रति डॉलर पर हुआ बंद - Rupee gains 34 paise
मुंबई। डॉलर के अपने उच्चतम स्तर से नीचे आने के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी मुद्रा की तुलना में रुपया 34 पैसे की तेजी के साथ 82.47 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.15 पर खुला और बाद में इसने 82.14 के उच्च स्तर तथा 82.51 के निचले स्तर को छुआ। कारोबार के अंत में यह अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 34 पैसे मजबूत होकर 82.47 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
 
पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 7 पैसे की तेजी के साथ 82.81 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। बुधवार को दिवाली बलि प्रतिपदा के मौके पर विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार बंद रहे। दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत की तेजी के साथ 110.09 पर था। इधर 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 212.88 अंक बढ़कर 59,756.84 अंक पर बंद हुआ।
 
इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.06 प्रतिशत घटकर 95.63 डॉलर प्रति बैरल रह गया। शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 247.01 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे।
 
Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)