शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Rupee breaks 36 paise further
Written By
Last Updated : गुरुवार, 4 अगस्त 2022 (12:00 IST)

रुपए में आई और गिरावट, डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 पर आया

रुपए में आई और गिरावट, डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 पर आया - Rupee breaks 36 paise further
मुंबई। अमेरिका और चीन के बीच तनाव तथा निराशाजनक व्यापक आर्थिक आकंड़ों से निवेशकों की धारणा प्रभावित काफी हुई है और इसी के चलते गुरुवार को रुपया शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 36 पैसे टूटकर 79.51 रुपए प्रति डॉलर के भाव पर आ गया।
 
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.21 के भाव पर खुला लेकिन जल्द ही यह 79.51 के स्तर पर खिसक गया। इस तरह पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले रुपया शुरुआती कारोबार में ही 36 पैसे टूट गया। बुधवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 62 पैसे गिरकर 79.15 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था, जो चालू वित्त वर्ष में 1 दिन के कारोबार में सबसे बड़ी गिरावट थी।
 
दुनिया की 6 प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.08 प्रतिशत गिरकर 106.41 पर आ गया। वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.24 प्रतिशत चढ़कर 97.01 डॉलर प्रति बैरल पर था।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कब आएगा नया डाटा प्रोटेक्शन बिल, सरकार ने क्यों वापस लिया पुराना बिल?