इस महीने में जारी होगा 200 का नोट
नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक आगामी महीनों में 200 रुपए का नोट जारी करेगा। इससे कम मूल्य के नोटों का दबाव कम किया जा सकेगा, जिनकी आपूर्त पर्याप्त नहीं है।
सूत्रों ने कहा कि 200 रुपए का नया नोट 2017 का साल समाप्त होने से पहले आएगा। इससे छोटे मूल्य के नोटों की मांग और आपूर्त के अंतर को घटाया जा सकेगा।
सूत्रों ने कहा कि फिलहाल 1000 का नोट फिर पेश करने की कोई योजना नहीं है। पिछले साल नवंबर में सरकार ने 500 और 1,000 का नोट बंद कर दिया था। केंद्रीय बैंक जल्द 200 रुपए का नोट जारी करने के बारे में अधिसूचना जारी कर सकता है। 200 का नोट छापने की प्रक्रिया देश में करेंसी की स्थिति सुधारने के लिए है।
सूत्रों ने कहा कि 2,000 रुपए के बड़े नोट की वजह से जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें भी 200 का नोट लाकर दूर किया जा सकेगा। केंद्रीय बैंक ने विधि मंत्रालय के साथ विचार-विमर्श के बाद मार्च में 200 का नोट लाने का फैसला किया था। सुरक्षा और सरकारी प्रिटिंग प्रेस की गुणवत्ता के लिए कई स्तरों पर जांच की जाएगी। पिछले साल नवंबर में उंचे मूल्य के नोट बंद करने की घोषणा के बाद देश में करेंसी की कमी हो गई थी। (भाषा)