• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Reliance introduces 50 years old brand Campa in a new avatar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मार्च 2023 (17:38 IST)

Reliance ने 50 वर्ष पुराने ब्रांड Campa को नए अवतार में पेश किया

Reliance ने 50 वर्ष पुराने ब्रांड Campa को नए अवतार में पेश किया - Reliance introduces 50 years old brand Campa in a new avatar
नई दिल्ली। मुकेश अंबानी की रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (RCPL) ने भारत के प्रतिष्ठित पेय ब्रांड कैंपा (Campa) के लॉन्च की घोषणा की है। रिलायंस के कंधों पर सवार आधी सदी पुराने ब्रांड कैंपा ने भारतीय पेय पदार्थ मार्केट में वापसी की है। शुरुआत में कैंपा कोला, कैंपा लेमन और कैंपा ऑरेंज को बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने इसे ‘द ग्रेट इंडियन टेस्ट’ का नाम दिया है।

इंडियन ब्रांड कैंपा को बाजार में उतारकर रिलायंस इंडस्ट्रीज ने भारतीय पेय पदार्थों के मार्केट में दुनिया की दो सबसे बड़ी कंपनियों, पेप्सीको और कोका कोला को ललकारा है। मार्केट के जानकारों का अनुमान है कि कैंपा सीधे तौर पर पेप्सीको और कोका कोला के बाजार में सेंध लगाएंगी। भारत में अपनी ख़ुद की रिटेल चेन के दम पर रिलायंस इन दिग्गज कंपनियों का मुकाबला करने को तैयार है।

लॉन्च पर आरसीपीएल के प्रवक्ता ने कहा, कैंपा को उसके नए अवतार में पेश करके हम उम्मीद करते हैं कि अगली पीढ़ी के उपभोक्ता इस प्रतिष्ठित ब्रांड को अपनाएंगे, युवा उपभोक्ताओं को नया स्वाद पसंद आएगा। तेजी से विकसित हो रहे भारतीय बाजार में खपत अधिक होने के कारण कैंपा के लिए कहीं अधिक अवसर हैं। 200, 500 और 600 मिलीलीटर के पैक के अलावा कंपनी 1 और 2 लीटर के घरेलू पैक में भी कैंपा पेश करेगी।

आरसीपीएल ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना से शुरू करके पूरे भारत में अपने कोल्ड बेवरेज पोर्टफोलियो का रोल आउट किया है। कंपनी का विज़न किफायती दरों पर उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों को भारतीय उपभोक्ताओं को परोसना है।
ये भी पढ़ें
Gateway Of India : ऐतिहासिक गेटवे ऑफ इंडिया पर मंडरा रहा खतरा, पुरातत्व विभाग ने जारी की रिपोर्ट