शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Q3 GDP growth at 4.7% vs 4.5% in previous quarter
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2020 (18:28 IST)

गिरते शेयर बाजार और दिल्ली हिंसा के तनाव के बीच अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार के लिए आईं दो अच्छी खबरें

गिरते शेयर बाजार और दिल्ली हिंसा के तनाव के बीच अर्थव्यवस्था पर केंद्र सरकार के लिए आईं दो अच्छी खबरें - Q3 GDP growth at 4.7% vs 4.5% in previous quarter
नई दिल्ली।‍ गिरते शेयर बाजार और दिल्ली हिंसा के बीच अर्थव्यवस्था के मद्देनजर दो अच्‍छी खबरें आईं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.7 प्रतिशत रही, वहीं विदेशी मुद्रा भंडार में भी रिकॉर्ड वृद्धि हुई है। दूसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 4.5 प्रतिशत रही थी। पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 प्रतिशत थी। चालू वित्त वर्ष में विकास दर 5.0 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। 
 
रिकॉर्ड स्तर पर विदेशी मुद्रा भंडार : स्वर्ण भंडार में बड़ी वृद्धि के कारण देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगातार 22वें सप्ताह बढ़ता हुआ 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में 476.12 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
 
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में देश के विदेशी मुद्रा के भंडार में 2.90 करोड़ डॉलर की वृद्धि हुई और यह 476.12 अरब डॉलर पर पहुंच गया, जो अब तक का रिकॉर्ड स्तर है। इससे पहले 14 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 3.09 अरब डॉलर बढ़कर 476.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।
 
आरबीआई के अनुसार, 21 फरवरी को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति में 49 करोड़ डॉलर की गिरावट रही और यह 441.46 अरब डॉलर रह गया। सप्ताह के दौरान आरबीआई ने सोने की खरीद की जिससे स्वर्ण भंडार 53.9 करोड़ डॉलर बढ़कर 29.66 अरब डॉलर हो गया और इसके दम पर ही कुल विदेशी मुद्रा भंडार में बढ़ोतरी हुई।
 
आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 1.50 करोड़ डॉलर घटकर 3.58 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 40 लाख डॉलर की गिरावट के साथ 1.43 अरब डॉलर रह गया। 
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में 5% मुस्लिम कोटे पर अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ : एकनाथ शिंदे