• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Petrol Diesel
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 अगस्त 2021 (10:33 IST)

16वें दिन स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

16वें दिन स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानिए 4 महानगरों में | Petrol Diesel
मुख्‍य बिंदु
  • 16वें दिन स्थिर रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें
  • 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचा तेल
  • तेल की कीमतों में तेजी का रुख
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों के 75 डॉलर प्रति बैरल के पार पहुंचने के बावजूद सोमवार को देश में पेट्रोल के दाम लगातार 16वें दिन स्थिर रहे। डीजल के मूल्य में भी लगातार 17वें दिन कोई बदलाव नहीं किया गया। तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 101.84 रुपए और डीजल 89.87 रुपए प्रति लीटर पर टिका रहा। देश के दूसरे शहरों में भी पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे।

 
हालांकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में तेजी का रुख बना हुआ है। अमेरिका के तेल भंडार में कमी आने के बाद से इसकी कीमतें बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं।
 
देश के 4 बड़े महानगरों में से दिल्ली में पेट्रोल 101.84 और डीजल 89.87, मुंबई में पेट्रोल 107.83 और डीजल 97.45 चेन्नई में पेट्रोल 102.49 और डीजल 94.39 तथा कोलकाता में पेट्रोल 102.08 और डीजल 93.02 रुपए प्रति लीटर रहा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
ब्राजील में 464 और Corona संक्रमितों की मौत, संक्रमण के 20,503 नए मामले सामने आए