जानिए एफडी पर कितना ब्याज देगा पेटीएम पेमेंट्स बैंक...
नई दिल्ली। पेटीएम पेमेंट्स बैंक (पीपीबी) ने सावधि जमा पर 6.85 प्रतिशत ब्याज देने की पेशकश करते हुए कहा है कि खातों में दैनिक आधार पर एक लाख रुपए से अधिक की राशि जमा होने पर उसे सावधि जमा में तब्दील करने की सुविधा दी जा रही है और इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ साझेदारी की गई है।
पीपीबी ने कहा कि ग्राहक अपने जमा को तत्काल भी भुना सकते हैं और इसके लिए उन्हें कोई शुल्क नहीं चुकाना होगा बल्कि इस जमा पर 6.85 प्रतिशत का ब्याज भी मिलेगा। उसने कहा कि जमाकर्ता यदि परिपक्वता अवधि से पहले ही वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आ जाता है तो उसकी जमा राशि स्वत: वरिष्ठ नागरिक स्कीम में चली जायेगी जिस पर उन्हें अधिक ब्याज मिलेगा।
पीपीबी की प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी रेणु सत्ती ने कहा कि अधिकांश भारतीय सुरक्षित निवेश को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए, उन्हें अधिक रिटर्न की पेशकश की गई है। उनके बैंक की यह पेशकश पेपरलेस होने के साथ ही त्वरित भुनाने वाली है और इसके लिए कोई शुल्क भी नहीं वसूला जाएगा। (वार्ता)