• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. petrol diesel
Written By
Last Updated : सोमवार, 23 अगस्त 2021 (11:55 IST)

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव

पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, जानिए 4 महानगरों में क्या रहे भाव | petrol diesel
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों के नरमी के बावजूद सोमवार पेट्रोल और डीजल में आज सोमवार को कोई बदलाव नहीं किया गया। पेट्रोल 35 दिनों के बाद कल रविवार को 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। इसी तरह से डीजल की कीमत भी कल 20 पैसे प्रति लीटर कम की गई थी। दिल्ली में आज इंडियन ऑइल के पंप पर पेट्रोल जहां 101.64 रुपए प्रति लीटर पर और डीजल 89.07 रुपए प्रति लीटर पर था।

 
तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन के अनुसार सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल 20 पैसे सस्ता होकर 101.64 रुपए प्रति लीटर और डीजल 20 पैसे सस्ता होकर 89.07 रुपए प्रति लीटर पर रहा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के सबसे बड़े ग्राहक अमेरिका में कच्चे तेल की मांग उस तरह से नहीं बढ़ रही है, जैसी अपेक्षा थी। फेडरल रिजर्व ने कोविड-19 के दिए जा रहे प्रोत्साहन पैकेज को समाप्त करने के संकेत बाद शुक्रवार को कारोबार बंद होते समय ब्रेंट क्रूड 1.37 डॉलर प्रति बैरल घटकर 65.18 डॉलर प्रति बैरल पर और अमेरिकी क्रूड भी 1.27 डॉलर प्रति बैरल कम होकर 62.32 डॉलर पर बंद हुआ।

 
पेट्रोल-डीजल के मूल्यों की रोजाना समीक्षा होती है और उसके आधार पर हर दिन सुबह 6 बजे से नई कीमतें लागू की जाती हैं। देश के 4 बड़े महानगरों में आज दिल्ली में पेट्रोल 101.64 व डीजल 89.07, मुंबई में पेट्रोल 107.66 व डीजल 96.64, चेन्नई में पेट्रोल 99.32 व डीजल 93.66 तथा कोलकाता में पेट्रोल 101.93 व डीजल 92.13 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
टेनेसी में एक दिन में 17 इंच बारिश, 22 लोगों की मौत तथा अनेक लापता