• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Mukesh Ambani resigns, Akash becomes chairman of Reliance Jio
Written By
Last Updated : मंगलवार, 28 जून 2022 (19:12 IST)

मुकेश अंबानी का इस्तीफा, आकाश बने रिलायंस जियो के चेयरमैन

मुकेश अंबानी का इस्तीफा, आकाश बने रिलायंस जियो के चेयरमैन - Mukesh Ambani resigns, Akash becomes chairman of Reliance Jio
नई दिल्ली। रिलायंस समूह के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने अपनी दूरसंचार सेवा कंपनी रिलायंस जियो के निदेशक मंडल से इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही उनके बड़े पुत्र आकाश अंबानी को कंपनी का नया चेयरमैन बनाया गया है। रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।
 
रिलायंस जियो इन्फोकॉम ने मंगलवार को बताया कि शेयर बाजारों को इसकी सूचना दे दी गई है। इसके मुताबिक, कंपनी के निदेशक मंडल की सोमवार को हुई बैठक में गैर-कार्यकारी निदेशक आकाश अंबानी को कंपनी के चेयरमैन के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दी गई।
 
आकाश की नियुक्त को मंजूरी से पहले मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके साथ ही पंकज मोहन पवार को अगले 5 साल के लिए कंपनी के प्रबंध निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं रमिंदर सिंह गुजराल और केवी चौधरी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया गया है।  नियुक्ति 5 वर्षों के लिए प्रभावी होगी। शेयरधारकों के अनुमोदन के बाद ही यह नियुक्तियां मान्य होंगी।
अर्थशास्त्र में स्नातक हैं आकाश : ब्राउन यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक आकाश अंबानी से पहले उनके पिता मुकेश अंबानी कंपनी के चेयरमैन के नाते काम देख रहे थे। मुकेश अंबानी का चेयरमैन पद से उनका इस्तीफा भी बोर्ड ने स्वीकार कर लिया है। इस नियुक्ति को नई पीढ़ी को नेतृत्व सौंपने के तौर पर देखा जा रहा है। मुकेश अंबानी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड के चेयरमैन बने रहेंगे।

जियो के 4जी इको सिस्टम को खड़ा करने का श्रेय काफी हद तक आकाश अंबानी को जाता है। 2020 में दुनिया भर की बड़ी टेक कंपनियों ने जियो में निवेश किया था, वैश्विक निवेश को भारत लाने में भी आकाश ने खूब मेहनत की थी। 
ये भी पढ़ें
अब राजस्थान के उदयपुर में बवाल, नूपुर शर्मा के समर्थन में स्टेटस लगाने वाले युवक की हत्या