• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. mukesh ambani didnt recieve any pay third year in a row
Written By
Last Modified: रविवार, 6 अगस्त 2023 (16:57 IST)

Mukesh Ambani Salary : मुकेश अंबानी ने इस साल भी नहीं लिया वेतन, 3 साल से बिना सैलरी कर रहे हैं काम

Mukesh Ambani Salary :  मुकेश अंबानी ने इस साल भी नहीं लिया वेतन, 3 साल से बिना सैलरी कर रहे हैं काम - mukesh ambani didnt recieve any pay third year in a row
Mukesh Ambani  : भारत के सबसे अमीर शख्स और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने लगातार तीसरे साल कोई सैलरी नहीं ली। यानी वे पिछले तीन साल से बिना किसी वेतन के अपनी कंपनी में काम कर रहे हैं।

कोविड महामारी के चलते जब अर्थव्यवस्था और बिजनेस प्रभावित हो रहे थे, तब कंपनी हित में मुकेश अंबानी ने स्वेच्छा से अपना वेतन छोड़ दिया था। रिलायंस की वार्षिक रिपोर्ट में बताया गया है कि वित्त वर्ष 2022-23 में अंबानी का पारिश्रमिक शून्य था।
 
गत 3 वर्षों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर की भूमिका के लिए मुकेश अंबानी ने वेतन के अलावा किसी भी प्रकार के भत्ते, अनुलाभ, सेवानिवृत्ति लाभ, कमीशन या स्टॉक ऑप्शनंस का लाभ भी नहीं लिया। इससे पहले व्यक्तिगत उदाहरण पेश करते हुए अंबानी ने अपनी सैलरी 15 करोड़ रुपए तक सीमित कर दी थी। वे 2008-09 से 15 करोड़ की सैलरी ले रहे थे।
 
रिलायंस इंडस्ट्रीज में निखिल मेसवानी की सैलरी वित्त वर्ष 2022-23 में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 1 करोड़ रुपए बढ़कर 25 करोड़ रुपए सालाना पहुंच गई। 25 करोड़ रुपए वार्षिक वेतन पर हितल मेसवानी भी कंपनी में काम कर रहे हैं। ऑइल और गैस बिजनेस से जुड़े पीएम प्रसाद का वेतन 2021-22 में 11.89 करोड़ था जो 2022-23 में बढ़कर 13.5 करोड़ हो गया।
ये भी पढ़ें
पाकिस्‍तान में भीषण रेल हादसा, 10 बोगियां बेपटरी, 25 लोगों की मौत, 80 घायल