गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Loan festival money
Written By
Last Modified: गुरुवार, 5 अक्टूबर 2017 (17:37 IST)

खुशखबर, त्योहार पर नहीं रहेगी पैसों की कमी

खुशखबर, त्योहार पर नहीं रहेगी पैसों की कमी - Loan festival money
नई दिल्ली। इस त्योहार पर आपको पैसों की कमी नहीं होगी। अब आप त्योहारों पर खूब खरीदी कर सकेंगे। पैसों की कमी दूर करने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है। यह फेस्टिवल लोन एक तरह का पर्सनल लोन ही है, जो कम ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस पर दिया जाता है। इसके तहत आप 5 से लेकर 50 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं। 
 
लोन के लिए लगेंगे ये दस्तावेज : लोन के अलए आपको बैंकों द्वारा मांगे जाने वाले दस्तावेज चाहिए होंगे। इसके अलावा आपको अपनी सैलरी स्लिप और फॉर्म 16 दिखाना होगा। यदि आप नौकरीपेशा हैं तो पिछले दो वित्त वर्षों का आईटी रिटर्न दिखाना होगा। इसके लिए बैंक आपसे एक पासपोर्ट फोटो और निवास स्थान का प्रमाण-पत्र भी देना होगा। 
 
किश्तों में चुका सकते हैं पैसा : ऑफर के तहत आपको कम से कम 5000 रुपए का लोन मिल सकता है और ज्यादा से ज्यादा लोन के लिए जो फॉर्म्युला तय किया गया है वह यह कि आपकी कुल मासिक आय से 4 गुना ज्यादा आपको लोन मिल सकेगा। 12 महीने के अंदर आपको किस्तों पर यह लोन पूरा चुकाना होगा। बैंक प्रति आवेदन के लिए 100 रुपए प्रति एप्लीकेशन प्रोसेसिंग फीस लेगा। 
ये भी पढ़ें
बीएचयू में फिर छेड़छाड़, छात्रा के बाल खींचे