• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jio went to TRAI on Airtel issue
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 15 सितम्बर 2017 (15:29 IST)

एयरटेल के खिलाफ जियो फिर ट्राई की शरण में

एयरटेल के खिलाफ जियो फिर ट्राई की शरण में - Jio went to TRAI on Airtel issue
नई दिल्ली। रिलायंस समूह की दूरसंचार सेवा प्रदाता इकाई रिलायंस जियो ने इंटरकनेक्ट यूसेज चार्ज (आईयूसी) को लेकर एक सप्ताह में दूसरी बार प्रतिद्वंद्वी कंपनी भारती एयरटेल के खिलाफ दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) से शिकायत की है।
 
रिलायंस जियो ने ट्राई को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि उसके पहले पत्र के बाद कंपनी मीडिया के माध्यम से अपने बचाव में बिना किसी मजबूत तर्क के ऐसी दलीलें दे रही है जो उसकी अपनी ही वित्तीय रिपोर्टों से इतर हैं।
 
उसने कहा है कि एयरटेल नियामक को भ्रमित कर आईयूसी पर नीतियों को प्रभावित करने के प्रयास कर रही है।
 
जियो ने पहले पत्र में एयरटेल के पिछले पांच साल के आईयूसी के आंकड़े पेश करते हुए आरोप लगाया था कि सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता आईयूसी ग्राहकों से वसूल रही है और उसे इस मद में नुकसान नहीं हो रहा है, जैसा कि वह दावा कर रही है।
 
जियो के पत्र के अनुसार, एयरटेल ने उस पर तथ्यों की गलत व्याख्या का आरोप लगाया है और नेट एमओयू की जगह सकल एमओयू को गणना में शामिल कर लिया था।
 
हालिया पत्र में रिलायंस इंडस्ट्रीज की इकाई ने कहा है कि एयरटेल ने खुद अपनी वित्तीय रिपोर्टों में सकल एमओयू के आधार पर दूसरे ऑपरेटरों द्वारा किए गए भुगतान की गणना की है। उसने आगे कहा है कि दुनिया भर में आईयूसी की गणना इसी आधार पर की जाती है। 
 
जियो ने आरोप लगाया है कि एयरटेल अनजान होने का नाटक कर रही है और इस बात पर चुप्पी साधे हुए है कि वह दूसरे ऑपरेटरों को भुगतान के लिए अपने ग्राहकों से आईयूसी वसूल रही है।
 
जियो ने कहा है कि एयरटेल के तर्कों मे कोई दम नहीं है और ट्राई से अनुरोध किया है कि वह उसे खारिज कर दे। उसने कहा कि एयरटेल अपने नेटवर्क और दूसरे नेटवर्क पर कॉल के लिए अलग-अलग शुल्क वसूलती है। वह दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क ले रही है। उसने इस बारे में एयटेल से सार्वजनिक सफाई की मांग की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वसुंधरा बोलीं, मिलेगा प्रचंड बहुमत, फिर बनेगी सरकार