मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Jewellery sales affected due to high gold prices
Last Updated : मंगलवार, 22 अक्टूबर 2024 (17:52 IST)

धनतेरस से पहले सोने की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने आभूषणों की बिक्री को किया फीका

धनतेरस से पहले सोने की रिकॉर्ड ऊंची कीमतों ने आभूषणों की बिक्री को किया फीका - Jewellery sales affected due to high gold prices
मुंबई। भारत में आभूषणों (Jewellery) के थोक और खुदरा विक्रेताओं का मानना है कि इस धनतेरस (Dhanteras) पर मांग कम रहेगी और खासतौर से मात्रा में कमी आएगी। उन्होंने कहा कि भले ही सीमा शुल्क (customs duty) कम हो, लेकिन दिवाली के त्योहार से पहले पीली धातु की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
 
दिल्ली में सोने की 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम : सोने की कीमत इस समय दिल्ली में 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के आसपास है जबकि चांदी की कीमत 1 लाख रुपए प्रति किलोग्राम को पार कर गई है। सेनको गोल्ड एंड डायमंड्स के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुवनकर सेन ने कहा कि बिक्री के मामले में कीमत बढ़ने के बाद मात्रा में कमी आएगी।ALSO READ: महंगा होता सोना क्यों है निवेशकों की पहली पसंद, खरीदते समय क्या सावधानियां बरतें?
 
धनतेरस पर होगी 10-12 प्रतिशत की गिरावट : उन्होंने कहा कि पिछले धनतेरस की तुलना में इस साल मात्रा के लिहाज से बिक्री में कम से कम 10-12 प्रतिशत की गिरावट होगी, क्योंकि कीमतें बहुत बढ़ गई हैं। हम मूल्य के लिहाज से बिक्री में लगभग 12-15 प्रतिशत की वृद्धि हासिल कर सकते हैं। इस बार वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण सोने की कीमत बहुत तेजी से बढ़ी है। घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतें अबतक के उच्चतम स्तर पर हैं।
 
कॉमट्रेंड्ज रिसर्च के सहसंस्थापक और सीईओ ज्ञानशेखर त्यागराजन ने बताया कि कीमतें बढ़ने के कारण उपभोक्ताओं की रुचि कुछ कम हुई है। हालांकि जैसा कि दशकों से होता आ रहा है, निवेशक समय के साथ ऊंची कीमतों के आदी हो जाते हैं और मांग फिर से बढ़ जाती है।ALSO READ: सोना रिकॉर्ड ऊंचाई पर, चांदी में भी आया उछाल, जानिए क्‍या रहे भाव...
 
पीएन गाडगिल के प्रबंध निदेशक सौरभ गाडगिल ने कहा कि मात्रा के लिहाज से उद्योग के पिछले साल के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। आभूषण खुदरा विक्रेता कल्याण ज्वेलर्स के प्रबंध निदेशक टी.एस. कल्याणरामन ने कहा कि दूसरी तिमाही के दौरान ग्राहकों की अच्छी संख्या को देखते हुए हम त्योहारों के दौरान बिक्री को लेकर आशान्वित हैं। त्योहारों के लिए पहले से दिए जाने वाले ऑर्डर भी अच्छे दिख रहे हैं।
 
वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल के क्षेत्रीय सीईओ (भारत) सचिन जैन ने कहा कि सोने की कीमतें रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने के बावजूद ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि त्योहारों के कारण सोने की खरीदारी में फिर से उछाल आया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta