HERO ने चीन को दिया बड़ा आर्थिक झटका, 900 करोड़ की डील को किया रद्द
लद्दाख में सीमा पर तनाव के बाद भारत ने चीन की आर्थिक मोर्चे पर नाकेबंदी शुरू कर दी है। चीनी कंपनियों के कई टेंडर रद्द कर दिए। चीन पर डिजिटल स्ट्राइक करते हुए उसके 59 ऐप्स पर बैन लगा दिया गया। अब भारत की साइकल निर्माता कंपनी हीरो ने भी चीन को बड़ा आर्थिक झटका दिया है।
हीरो साइकल ने पहले भारत सरकार को 100 करोड़ की सहायता दी थी और अब चीन के साथ की गई 900 करोड़ की डील को रद्द करके उसे बड़ा झटका दिया है। खबरों के मुताबिक हीरो अब चीन से कलपुर्जों का आयात नहीं करेगी। कंपनी ने लद्दाख में सीमा पर चल रहे तनाव के बाद यह फैसला लिया है।
खबरों के अनुसार 70 देशों में हीरो का कारोबार फैला हुआ है। खबरों के अनुसार हीरो कंपनी के साइकल के कलपुर्जे बनाने वाली छोटी कंपनियां उसकी मदद के लिए आगे आई हैं, इसके साथ ही इन कंपनियों को हीरो कंपनियों में शामिल होने का ऑफर भी दिया जा रहा है।
इस तरह हीरो कंपनी ने स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। इसे देखते हुए ये हीरो कंपनी द्वारा लिया गया बड़ा फैसला माना जा रहा है। खबरों के अनुसार पिछले कई दिनों से हीरो साइकल की मांग काफी बढ़ी है। (Photo courtesy: Social Media)