• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. HDFC Bank, customer, robot, business news in Hindi
Written By
Last Modified: शनिवार, 28 जनवरी 2017 (17:58 IST)

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों की मदद के लिए बनाया रोबोट

एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों की मदद के लिए बनाया रोबोट - HDFC Bank, customer, robot, business news in Hindi
नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों की मदद के लिए अब इंटेलिजेंट रोबोटिक असिस्टेंट (इरा) को नियुक्त किया है, जो पहले अभिवादन करके उन्हें उनके काम से संबंधित काउंटर तक ले जाएगा
 
देश में पहली बार किसी बैंक ने रोबोट को ग्राहक सेवा के उद्देश्य से इस्तेमाल किया है। एचडीएफसी बैंक ने मुंबई के कमला मिल्स स्थित अपनी शाखा में ऐसे पहले रोबोट को तैनात किया है।
 
यह रोबोट बैंक के वेलकम डेस्क पर रहेगा, जहां से ग्राहकों का अभिवादन करने के बाद उन्हें बैंक द्वारा प्रदत सेवाओं की सूची दिखाएगा और जब ग्राहक एक सेवा का चयन करेगा तो रोबोट के डिस्प्ले पर लिखा दिखेगा- 'टेक मी देयर' यानी मुझे वहां ले चलो। यह विकल्प चुनने पर ग्राहक को लेकर रोबोट उनके काम से संबंधित कांउटर तक ले जाएगा। 
 
अगले चरण में रोबोट की क्षमता बढ़ाते हुए इसमें ग्राहकों की पहचान के लिए आवास तथा चेहरे की पहचान वाले फीचर डाले जाएंगे। इसे बैलेंस इंक्वायरी तथा चेक जमा करने की सुविधा से भी लैस किया जाएगा।
 
बैंक की डिजिटल बैंकिंग शाखा के कंट्री हेड नितिन चुघ ने पहले रोबोट की नियुक्ति पर खुशी जताते हुए कहा कि यह एक अनूठा रोबोट है। एचडीएफसी बैंक ने कोच्चि स्थित एक स्टार्टअप कंपनी आसिमोव रोबोटिक्स के साथ मिलकर इरा को विकसित किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पंजाब में मंत्री अनिल जोशी की नजर चुनावी हैट्रिक पर