• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Borrower Population
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 जून 2021 (14:36 IST)

भारत की 40 करोड़ कामकाजी आबादी में से आधी कर्जदार, लोगों ने किसी न किसी रूप में लिया कर्ज

भारत की 40 करोड़ कामकाजी आबादी में से आधी कर्जदार, लोगों ने किसी न किसी रूप में लिया कर्ज | Borrower Population
मुंबई। क्रेडिट इन्फॉर्मेशन कंपनी (सीआईसी) की एक रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि देश की कुल 40 करोड़ कामकाजी आबादी के करीब आधे लोग कर्जदार हैं जिन्होंने कम से कम एक ऋण लिया है या उनके पास क्रेडिट कार्ड है। ट्रांसयूनियन सिबिल की रिपोर्ट के मुताबिक ऋण संस्थान तेजी से नए ग्राहकों के लिहाज से संतृप्ति स्तर के करीब पहुंच रहे हैं।

 
रिपोर्ट में आगे कहा गया कि एक अनुमान के मुताबिक जनवरी 2021 तक भारत की कुल कामकाजी आबादी 40.07 करोड़ थी जबकि खुदरा ऋण बाजार में 20 करोड़ लोगों ने किसी न किसी रूप में कर्ज लिया है। गौरतलब है कि पिछले एक दशक में बैंकों ने खुदरा ऋण को प्राथमिकता दी, लेकिन महामारी के बाद इस खंड में वृद्धि को लेकर चिंता व्यक्त की जा रही है।
 
सीआईसी के आंकड़ों के मुताबिक ग्रामीण और अर्द्धशहरी क्षेत्रों में 18-33 वर्ष की आयु के 40 करोड़ लोगों के बीच कर्ज बाजार की वृद्धि की संभावनाएं हैं और इस खंड में ऋण का प्रसार सिर्फ 8 प्रतिशत है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मध्य प्रदेश में चल रहा टीकाकरण का फर्जीवाड़ा, 13 साल के बच्चे और मृतक को भी लगा डाली पेपर पर वैक्सीन