• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. GST Finance Ministry,
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 14 जनवरी 2018 (18:08 IST)

जीएसटी पर सरकार की नई सुविधा

जीएसटी पर सरकार की नई सुविधा - GST Finance Ministry,
नई दिल्ली। वित्त मंत्रालय माल एवं सेवाकर (जीएसटी) व्यवस्था में मुनाफाखोरी की शिकायत के फॉर्म को सरल बनाने की तैयारी कर रहा है। जीएसटी लागू होने के बाद मुनाफाखोरी करने वाली कंपनियों की शिकायत के लिए उपभोक्ताओं को यह फॉर्म भरना होता है।

मंत्रालय इस फॉर्म को अधिक उपभोक्ता अनुकूल और सरल बनाना चाहता है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जीएसटी को पिछले साल 1 जुलाई से लागू किया गया था। उसके बाद से उपभोक्ताओं ने कंपनियों द्वारा कर में कटौती का लाभ उन्हें नहीं देने के बारे में स्थायी समिति और जांच समिति के समक्ष 170 शिकायतें की हैं।

हालांकि यह फॉर्म 1 पृष्ठ का ही है, लेकिन इसमें 44 कॉलम हैं। इनमें से आधे कॉलम भरना अनिवार्य है। एक अधिकारी ने कहा कि स्थायी समिति को फॉर्म को लेकर कई शिकायतें मिली हैं जिसके बाद इसे सरल करने का कदम उठाया जा रहा है।

एक अधिकारी ने कहा कि जल्द ही सरल फॉर्म लाया जा रहा है। इससे एक आम आदमी भी बिना अकाउंटेंट की मदद से इसे भर सकेगा। इसमें किसी तरह का जटिल ब्योरा नहीं देना होगा। (भाषा)