बड़ी खबर, अब आप गूगल पे एप के जरिये भी खरीद सकेंगे सोना, हर मिनट अपडेट होगी कीमत
प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल ने स्वर्ण कारोबार कंपनी एमएमटीसी-पीएएमपी के साथ गठजोड़ किया है। इससे तहत उसने गूगल पे उपयोग करने वालों को एप के जरिये सोना खरीदने-बेचने की सुविधा उपलब्ध कराई है।
गूगल ने एक बयान में कहा कि देश के एकमात्र एलबीएमए मान्यता प्राप्त स्वर्ण रिफाइनरी कंपनी के साथ इस भागीदारी के जरिये गूगल पे का उपयोग करने वाले 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले 24 कैरेट सोना खरीद सकते हैं।
गूगल पे इंडिया के निदेशक (उत्पाद प्रबंधन) अंबरीश कनघे ने कहा, 'भारतीय संस्कृति और परंपरा में सोना काफी मायने रखता है। यह भारत को दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्वर्ण उपभोक्ता देश बनाता है। भारतीय अक्षय तृतीय, धनतेरस या दिवाली के मौके पर सोना खरीदते हैं।'
एप यूजर्स यहां से कितने भी मूल्य का सोना खरीद सकते हैं और उसे एमएमटीसी-पीएएमपी सुरक्षित तिजोरी में रखेगा। यूजर्स इस सोने को कभी भी, किसी भी समय नए मूल्य पर बेच सकता है। कीमत हर मिनट अपडेट होगी जिसे गूगल पे एप पर देखा जा सकेगा।
यह घोषणा ऐसे समय की गई है जब एक दिन पहले ही दिल्ली उच्च न्यायालय ने रिजर्व बैंक से पूछा है कि आखिर गूगल पे कैसे बिना मंजूरी के वित्तीय लेन-देन की सुविधा दे रहा है। अदालत ने आरबीआई तथा गूगल इंडिया को नोटिस जारी किया है तथा इस मामले में उनका रुख पूछा है।
बाद में गूगल के एक प्रवक्ता ने बुधवार को एक बयान में कहा कि गूगल पे सभी कानूनी जरूरतों को पूरा करता है। (भाषा)