चांदी 700 रुपए टूटी, सोना भी सस्ता हुआ
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर रही तेजी के बावजूद स्थानीय जेवराती मांग सुस्त पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को पीली धातु में लगातार चौथे दिन गिरावट रही और यह 100 रुपए सस्ता होकर 30,600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। औद्योगिक ग्राहकी कमजोर पड़ने से चांदी भी 700 रुपए लुढ़ककर 40,500 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 0.45 डॉलर की तेजी में 1,308.05 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 0.70 डॉलर चढ़कर 1,311.50 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर हालांकि 0.05 डॉलर टूटकर 17.13 डॉलर प्रति औंस रह गई।
बाजार विश्लेषकों के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फेडरल रिजर्व की दो दिवसीय बैठक के शुरू होने से पहले निवेशक पीली धातु में निवेश कर रहे हैं, लेकिन दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के मजबूत रहने से इस पर दबाव बना हुआ है। (वार्ता)