सोना 50 रुपए लुढ़का, चांदी चमकी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच स्थानीय जेवराती मांग सुस्त रहने से सोमवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 50 रुपए फिसलकर 31,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया, हालांकि औद्योगिक मांग आने से चांदी 70 रुपए की तेजी में 39,600 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी।
दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर होने और शेयर बाजारों में रही गिरावट से विदेशी बाजारों में पीली धातु की चमक तेज हुई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 6.30 डॉलर की तेजी के साथ 1,326.95 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।
अप्रैल का अमेरिकी सोना वायदा भी 4.8 डॉलर की बढ़त में 1,325.90 डॉलर प्रति औंस बोला गया। विदेशी बाजारों में चांदी हाजिर भी 0.10 डॉलर की तेजी में 16.54 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। (वार्ता)