वैश्विक बाजार में गिरावट से सोना हुआ सस्ता, चांदी लुढ़की
नई दिल्ली। वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही भारी गिरावट के बीच खुदरा जेवराती मांग कमजोर पड़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 75 रुपए सस्ता होकर 31,875 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी भी 440 रुपए लुढ़ककर 40,760 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 9.92 डॉलर फिसलकर 1,283.50 डॉलर प्रति औंस रहा। अमेरिका का जून सोना वायदा भी 8.9 डॉलर की गिरावट के साथ 1,282.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.11 डॉलर लुढ़ककर 16.30 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।
विश्लेषकों के मुताबिक, अमेरिका के वित्तमंत्री स्टीवन न्यूचिन ने टैरिफ को निलंबित करने के संबंध में चीन के साथ हुए समझौते की घोषणा की है, जिससे निवेशकों का रुझान सुरक्षित निवेश में घट गया है।
अमेरिकी बांड यील्ड के मजबूत होने और दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर पांच माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है और यह विदेशी बाजारों में करीब पांच माह के निचले स्तर पर आ गई है। (वार्ता)