सोना स्थिर, चांदी 125 रुपए चढ़ी
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में तेजी के बीच डॉलर के मुकाबले रुपए के मजबूत होने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम पर स्थिर रहा। औद्योगिक मांग आने से चांदी 125 रुपए चढ़कर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
विदेशी बाजारों में सोना हाजिर 0.2 प्रतिशत की तेजी में 1,283.91 डॉलर प्रति औंस पर रहा। कारोबार के दौरान एक समय यह 1,287.13 डॉलर प्रति औंस पर भी पहुंच गया था। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 3.6 डॉलर की बढ़त में 1,279.4 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर के कमजोर रहने से सोने में बढ़त देखी गई है। डॉलर के कमजोर होने से अन्य मुद्राओं वाले देशों के लिए इसका आयात सस्ता हो जाता है। इससे मांग बढ़ती है और कीमतों में तेजी आती है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.4 प्रतिशत की मजबूती के साथ 17.08 डॉलर प्रति औंस पर रही। (वार्ता)