सोने में गिरावट, चांदी 41000 के पार
नई दिल्ली। वैश्विक स्तर पर पीली धातु के कमजोर पड़ने से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 15 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 30 हजार 600 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया।
सिक्का निर्माताओं की ओर से मांग आने से चांदी 75 रुपए चमककर दो सप्ताह के उच्चतम स्तर 41 हजार 65 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने में मामूली गिरावट रही। सोना हाजिर 0.45 डॉलर की गिरावट के साथ 1,288.45 डॉलर प्रति औंस पर रहा। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा भी 2.3 डॉलर लुढ़ककर 1,291.5 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सितंबर में हुई बैठक का विवरण जारी होने से पहले निवेशक सतर्कता बरत रहे हैं। इससे सोने में ज्यादा बदलाव नहीं हुआ है। चांदी हाजिर भी गत दिवस के 17.20 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही। (वार्ता)