सोना फिर 60 हजार के पार, चांदी में भी 450 रुपए की मजबूती
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मजबूती के संकेतों के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने का भाव 510 रुपए मजबूत होकर 60,210 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 59,700 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था।
दिल्ली में चांदी की कीमत भी 450 रुपए बढ़कर 73,050 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली सर्राफा बाजार में एशियाई कारोबार के घंटों में सोने की हाजिर कीमत 510 रुपए की तेजी के साथ 60,210 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई।
विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,962 डॉलर प्रति औंस हो गया। चांदी भी गिरावट के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस हो गया। (एजेंसी)