रुपए में 23 पैसे की गिरावट, 70.82 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर
मुंबई। अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपए के टूटने का सिलसिला आज भी जारी रहा। आज शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 23 पैसे की गिरावट के साथ 70.82 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आ गया। माह अंत की डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों की निकासी से रुपए में गिरावट आई।
हालांकि, शुरू में रुपया बुधवार के बंद स्तर 70.59 प्रति डॉलर की तुलना में कुछ मजबूती के साथ 70.57 प्रति डॉलर पर खुला। लेकिन जल्द ही यह नए रिकॉर्ड निचले स्तर 70.82 प्रति डॉलर पर आ गया। जनवरी से रुपया लगातार गिर रहा है। इस साल रुपए में अब तक 10% गिरावट आ चुकी है।
फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि आयातकों तथा तेल रिफाइनरी कंपनियों की डॉलर मांग तथा विदेशी कोषों द्वारा पूंजी निकालने से रुपया दबाव में आ गया। इसके अलावा विदेशी बाजारों में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती से भी रुपए की धारणा प्रभावित हुई।