वैश्विक स्तर पर तेजी से सोना चढ़ा, चांदी भी चमकी
नई दिल्ली। विदेशों में दोनों कीमती धातुओं में रही तेजी के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोना 150 रुपए चमककर 40,970 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। चांदी भी 150 रुपए की बढ़त के साथ 47,350 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 0.3 प्रतिशत चढ़कर 1,551.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। फरवरी का अमेरिकी सोना वायदा 8.20 डॉलर की तेजी के साथ 1,552.80 डॉलर प्रति औंस बोला गया।
बाजार विश्लेषकों ने बताया कि चीन और अमेरिका के बीच व्यापार समझौते की प्रासंगिकता को लेकर उपजे संदेश से सुरक्षित निवेश के रूप में सोने का आकर्षण बढ़ा है।
अमेरिकी वित्तमंत्री स्टिवन नूचिन ने मंगलवार को कहा कि पहले चरण के समझौते के बाद भी चीनी सामानों पर सीमा शुल्क में की गई बढ़ोतरी कायम रहेगी। उन्होंने बताया कि यह वृद्धि दूसरे चरण तक प्रभाव में रहेगी।
इससे इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि समझौता कितना प्रभावी होगा। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी हाजिर भी 0.03 डॉलर चमककर 17.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई।