मंगलवार, 26 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. सोना 126 रुपए टूटा, चांदी में रही मामूली बढ़त
Written By
Last Modified: बुधवार, 23 फ़रवरी 2022 (17:08 IST)

सोना 126 रुपए टूटा, चांदी में रही मामूली बढ़त

Delhi bullion market | सोना 126 रुपए टूटा, चांदी में रही मामूली बढ़त
नई दिल्ली। घरेलू मुद्रा में तेजी के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट से बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 126 रुपए घटकर 49,960 प्रति 10 ग्राम पर आ गया। वहीं चांदी मामूली बढ़त के साथ 63,939 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही।

पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,939 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी। इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,086 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वही चांदी मामूली बढ़त के साथ 63,939 रुपए प्रति किलोग्राम पर रही। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 63,939 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की मजबूती लेकर 74.59 प्रति डॉलर के स्तर पर रहा। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमतों में गिरावट के साथ रुपए में मजबूती के बीच दिल्ली में 24 कैरेट सोने का हाजिर भाव 126 रुपए टूट गया।


इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना फिसलकर 1,896 डॉलर प्रति औंस पर था, जबकि चांदी मामूली बढ़त के साथ 24.11 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बाजार में लगातार छठे दिन गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी टूटे