गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Cancer, Cardio Vascular, Diseases, Drug
Written By
Last Modified: मंगलवार, 3 अप्रैल 2018 (00:22 IST)

महंगाई की एक और मार...महंगी हुईं 869 दवाएं

महंगाई की एक और मार...महंगी हुईं 869 दवाएं - Cancer, Cardio Vascular, Diseases, Drug
नई दिल्ली। कैंसर एवं कार्डियो वैस्कुलर बीमारियों के इलाज में प्रयुक्त होने वाली दवाएं, दो प्रकार के कॉरोनरी स्टेंट तथा एंटीबायोटिक समेत 869 दवाएं 3.44 प्रतिशत महंगी हो गई हैं। सरकार ने इसकी जानकारी दी है।


राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण (एनपीपीए) ने आज अलग से जारी एक अधिसूचना में कहा कि वार्षिक थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर किए गए संशोधन में दरें 3.44 प्रतिशत बढ़ाई गई हैं। एनपीपीए ने 869 सूचीबद्ध दवाओं की कीमतें बढ़ा दी हैं।

इनमें विषाणु संक्रमण में इस्तेमाल होने वाली दवाएं एमॉक्सिसिलीन (ए) और क्लावुलानिक एसिड (बी), कैंसर के इलाज में प्रयुक्त होने वाली डोसेटैक्सल तथा कोलेस्ट्राल स्तर कम करने समेत कार्डियो वैस्कुलर बीमारियों की रोकथाम में प्रयुक्त एटोर्वास्टैटिन शामिल हैं। (भाषा)