• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Airtel, Carbon handset company, Carbon Mobiles
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (22:18 IST)

एयरटेल व कार्बन ने पेश किए दो और सस्ते 4जी स्मार्टफोन

एयरटेल व कार्बन ने पेश किए दो और सस्ते 4जी स्मार्टफोन - Airtel, Carbon handset company, Carbon Mobiles
नई दिल्ली। एयरटेल ने आज हैंडसेट कंपनी कार्बन मोबाइल्स के साथ साझेदारी में दो और 4जी स्मार्टफोन बाजार में पेश किए जिनकी ‘प्रभावी’ कीमत फीचर फोन के मूल्य जितनी है।
 
एयरटेल के बयान में कहा गया है कि इस गठजोड़ में नए स्मार्टफोन ए1 इंडियन की ‘प्रभावी’ कीमत 1799 रुपए जबकि ए41 पावर की ‘प्रभावी’ कीमत 1849 रुपए है। इन दोनों फोन में 4 इंच स्क्रीन, 1 जीबी रैम, डुअल सिम व डुअल कैमरे जैसे फीचर  हैं।
 
इसके अनुसार ‘ए1 इंडियन’ 4जी स्मार्टफोन के लिए ग्राहक को 3299 रुपए तथा ए41 पावर के लिए 3349 रुपए का एकमुश्त  भुगतान करना होगा। ग्राहक को एयरटेल से 169 रुपए के लगातार 36 मासिक रिचार्ज करवाने होंगे। ग्राहक को 18 महीने बाद  500 रुपए जबकि 1000 रुपए 36 महीने बाद वापस मिलेंगे इस प्रकार कुल 1500 रुपए का नगद लाभ होगा
 
कंपनी का कहना है कि यदि ग्राहक 169 रुपए का प्लान नहीं लेना चाहते हैं, तो वह अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी मूल्य और वैधता का रिचार्ज करवा सकते हैं।
 
हालांकि, नगद लाभ का दावा करने के लिए पहले 18 महीने के भीतर 3000 रुपए का रिचार्ज (500 रुपए की पहली रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा। इसी तरह अगले 18 महीने में फिर 3000 रुपए का रिचार्ज (1000 रुपए की दूसरी रिफंड किस्त के लिए) करवाना होगा। एयरटेल इससे पहले भी कार्बन की साझीदारी में 4जी स्मार्टफोन ए40 इंडियन पेश कर चुकी है। (भाषा)