• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. Airbus, Indian startup, agreement
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 जुलाई 2018 (16:36 IST)

एयरबस का तीन भारतीय स्टार्टअप के साथ समझौता

एयरबस का तीन भारतीय स्टार्टअप के साथ समझौता - Airbus, Indian startup, agreement
बेंगलुरु। विमान निर्माता फ्रांसीसी कंपनी एयरबस ने अपनी इकाइयों नैवब्लू और एरिअल के जरिए डाटा सेवा, फ्लाइट ऑपरेशन और इमेजरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करने वाली तीन भारतीय स्टार्टअप कंपनियों के साथ समझौता किया है।


एयरबस ने शुक्रवार को बताया कि नैवब्लू ने बेंगलुरु की स्टार्टअप कंपनी स्टेला टेक्नोलॉजीज के साथ एक समझौता किया है। उसका कहना है कि इससे उसे डाटा सेवाओं की गुणवत्ता एवं निरंतरता बढ़ाने में मदद मिलेगी तथा अगली पीढ़ी के डाटा आधारित इलेक्ट्रॉनिक फ्लाइट बैग के विकास में गति आ सकेगी।

नैवब्लू ने एक अन्य कंपनी ईफ्लाइट के साथ भी समझौता किया है जो भारतीय विमानन बाजार में सेवा समाधान उपलब्ध कराने में मददगार होगी। एयरबस एरियल ने नवी मुंबई स्थित स्टार्टअप एयरपिक्स के साथ एक समझौता किया है।

एयरपिक्स भू-विश्लेषण समाधान एवं इमेजरी सेवाओं के क्षेत्र में काम करती है। ये तीनों कंपनियां एयरबस बिजलैब के स्टार्टअप एक्सलरेशन कार्यक्रम का हिस्सा रही थीं। इससे पहले इस साल फरवरी में भी एयरबस ने ईफ्लाइट तथा एक अन्य भारतीय स्टार्टअप नीवी के साथ समझौते किए थे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अब अगली सदी में ही दिखेगा इतना लंबा चंद्रग्रहण, और भी होंगी खगोलीय घटनाएं