• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. व्यापार
  3. समाचार
  4. 5 youths win niti aayog s hackathon
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 11 अगस्त 2018 (16:17 IST)

नीति आयोग के हैकाथॉन में विजेता बना पांच युवाओं का समूह

नीति आयोग के हैकाथॉन में विजेता बना पांच युवाओं का समूह - 5 youths win niti aayog s hackathon
नई दिल्ली। चिली के एक युवा समेत पांच युवाओं का एक समूह भारतीय सौर उद्योग में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के क्रियान्वयन के विचार को लेकर नीति आयोग द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय हैकाथॉन का विजेता बना है।
 
 
ब्लॉकचेन एक आधुनिक प्रौद्योगिकी है जो बड़ी सूचनाओं का प्रबंधन करने में डिजिटल तथा विकेंद्रित तरीके का पालन करता है। विजेताओं ने कहा कि यह विश्व का सबसे बड़ा हैकाथन था। इसमें ऑनलाइन चरण में 1,800 भागीदारों ने भाग लिया और तीन-चार अगस्त को हैदराबाद में हुए मुख्य कार्यक्रम में 60 टीमों ने भाग लिया।
 
टीम उनर्जिया नाम से इस समूह ने हैकाथन के दौरान सौर ऊर्जा उद्योग में ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल पर जोर दिया। इस टीम में हैदराबाद के फरहान अहमद, कोलकाता के मनन मेहता, चिली के एस्तेबान मिनो, चेन्नई के प्रोजल गुप्ता और मुंबई के अभिषेक पिल्लई शामिल रहे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
मामा ने भानजी को बनाया हवस का शिकार, हुआ गिरफ्तार