साल 2020-21 में 1.55 लाख कंपनियों का हुआ पंजीकरण
नई दिल्ली। कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 1.55 लाख कंपनियों का पंजीकरण किया, जो वित्त वर्ष 2019-20 में 1.22 लाख कंपनियों का पंजीकरण की तुलना में 27 प्रतिशत अधिक है। सीमित देयता भागीदारी (एलएलपी) की 42,186 कंपनियां बनीं, जो पिछले वर्ष के 36,176 एलएलपी की तुलना में 17 प्रतिशत अधिक है।
कंपनी मामलों के मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि कारोबारी सुगमता के लिए सरकार के अभियान के हिस्से के रूप में कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय ने अनेक कदम उठाए हैं, जिससे भारत में व्यवसाय प्रारंभ करने के लिए प्रक्रियाओं में सरलता आई है तथा समय और लागत में कमी आई है।
केन्द्रीय पंजीकरण केन्द्र (सीआरसी) ने लॉकडाउन के दौरान भी अपना कामकाज जारी रखा, ताकि हितधारकों को कंपनियों तथा एलएलपी के निगमीकरण में मदद मिल सके।(वार्ता)