• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. PM Modi message to the people of Karnataka before voting
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 मई 2023 (13:17 IST)

कर्नाटक को नंबर 1 राज्य बनाना चाहते हैं पीएम मोदी, वोटिंग से पहले की अपील

PM Modi message to Karnataka people before voting
Karnataka elections news : कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए मतदान से एक दिन पहले राज्य में भाजपा नीत सरकार की वापसी की पुरजोर वकालत करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे कर्नाटक को देश का नंबर 1 राज्य बनाना चाहते हैं।
 
प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'कर्नाटक के प्रत्येक नागरिक का सपना मेरा सपना है। आपका दृढ़संकल्प मेरा दृढ़संकल्प है। हम साथ में आएं और एक लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें तो दुनिया की कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती।'
 
चुनाव से पहले राज्य में 19 जनसभाओं को संबोधित कर चुके और छह रोडशो कर चुके मोदी ने कहा कि मैं कर्नाटक को देश में नंबर एक राज्य बनाने के मिशन में आपका आशीर्वाद चाहता हूं। उन्होंने कहा कि मेरी अपील कर्नाटक के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। यह आपके परिवार, विशेष रूप से युवा पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है।
 
उल्लेखनीय है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव की 234 सीटों के लिए बुधवार को मतदान होना है। मतगणना के बाद चुनाव परिणामों की घोषणा 13 मई को की जाएगी।
ये भी पढ़ें
CM गहलोत की नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं, आरपार के मूड में पायलट