शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Karnataka election : Modi minister kardlange files complient against DK Shivkumar
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (09:48 IST)

चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, मोदी की मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत

चुनाव से पहले मुश्किल में कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार, मोदी की मंत्री ने दर्ज कराई शिकायत - Karnataka election : Modi minister kardlange files complient against DK Shivkumar
  • केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने चुनाव आयोग की शरण ली
  • शिवकुमार पर कांग्रेस उम्मीदवारों से रिश्वत मांगने का आरोप
  • सभी कांग्रेस उम्मीदवारों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग
Karnataka assembly election : केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कर्नाटक में 10 मई को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले पार्टी उम्मीदवारों को बी-फॉर्म जारी करने के दौरान उनसे रिश्वत मांगने के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डी के शिवकुमार के खिलाफ शुक्रवार को कार्रवाई की मांग की।
 
करंदलाजे राज्य चुनाव प्रबंधन समिति की संयोजक हैं। केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि शिवकुमार ने खुद स्वीकार किया है कि कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए टिकट की चाह रखने वाले उम्मीदवारों से पैसे इकट्ठे किए हैं।
 
कर्नाटक के मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार मीणा के समक्ष दर्ज कराई गई शिकायत में करंदलाजे ने शिवकुमार के साथ-साथ कांग्रेस के सभी उम्मीदवारों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।
 
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा कि शिवकुमार ने खुले तौर पर कहा है कि प्रदेश कांग्रेस ने टिकट के बदले उम्मीदवारों से पैसे लिए हैं। यह भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) के प्रावधानों के तहत रिश्वतखोरी के अलावा कुछ और नहीं है, साथ ही चुनाव कानूनों और आदर्श आचार संहिता का गंभीर उल्लंघन है।
 
ये भी पढ़ें
Karnataka Elections: शिरहट्टी में जिस पार्टी को मिली जीत, उसे ही हुई सत्ता नसीब