शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. चुनाव 2023
  2. विधानसभा चुनाव 2023
  3. कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
  4. Bajrang bali in PM Modi road show in Bengaluru
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मई 2023 (12:37 IST)

पीएम मोदी के रोड शो में 'बजरंग बली', कर्नाटक चुनाव में बढ़ी कांग्रेस की मुश्किल

Modi road show in bengaluru
PM Modi road show in Bangluru : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के बेंगलुरु में 26 किलोमीटर लंबा रोड शो कर रहे हैं। मोदी के रोड शो में 'बजरंग बली' ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कर्नाटक में 10 मई को मतदान होना है। मतगणना 13 मई को होगी।
 
17 विधानसभा सीटों से होकर गुजरने वाले प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान सड़क की दोनों तरफ उनके समर्थकों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने प्रधानमंत्री पर फूल भी बरसाए। रास्ते में कई भाजपा समर्थकों के हाथ में बजरंग बली के पोस्टर भी दिखाई दे रहे हैं।

बेंगलुरु दक्षिण के सोमेश्वर भवन आरबीआई ग्राउंड से मल्लेश्वरम के सांके टैंक तक निकाले जाने वाले इस रोड शो के लगभग साढ़े तीन घंटे में पूरा होने की संभावना है। रोड शो में बेंगलुरु दक्षिण के सांसद तेजस्वी सूर्या और बेंगलुरु मध्य के सांसद पी सी मोहन भी प्रधानमंत्री के साथ हैं।
 
रोड शो का पूरा मार्ग भगवा रंग में रंगा नजर आ रहा है, क्योंकि सड़क के दोनों हिस्सों को भाजपा के झंडों से पाट दिया गया है और इसमें शामिल पार्टी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने भी भगवा शॉल व टोपी पहन रखी है।
 
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस द्वारा कर्नाटक चुनाव में जीत के दावा बजरंग दल पर प्रतिबंध संबंधी ऐलान के बाद कर्नाटक चुनाव में बजरंग बली चुनावी मुद्दा बन गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी अपनी रैलियों में जय बजरंग बली का नारा लगा रहे हैं। उन्होंने एक चुनावी रैली में कहा था कि राम को ताले में बंद करने के बाद कांग्रेस अब बजरंगबली को ताले में बंद करने की तैयारी में।
 
पीएम मोदी द्वारा बजरंग बली को मुद्दा बनाने से कांग्रेस अब परेशान दिख रही है। पार्टी ने कर्नाटक में चुनावी रैलियों के दौरान भगवान हनुमान के नाम का इस्तेमाल करने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ मुख्य निर्वाचन अधिकारी से शिकायत की।
 
कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग से कहा कि परामर्श के अनुरूप, उसे रैलियों में मोदी द्वारा हिन्दू देवी-देवताओं का नाम लिए जाने पर रोक लगानी चाहिए। कांग्रेस ने यह भी जानना चाहा कि गोवा में भाजपा के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिवंगत मनोहर पर्रिकर द्वारा श्रीराम सेना पर पाबंदी लगाया जाना क्या भगवान राम का अपमान था या भाजपा द्वारा शिवसेना को धोखा दिया जाना क्या भगवान शिव का अपमान है?
ये भी पढ़ें
शिवराज का विकेट लाकर दूंगा, कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले दीपक जोशी, किस गेंद पर शिवराज की गिल्लियां बिखरेगी, जानता हूं