• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. विधानसभा चुनाव 2019
  3. झारखंड विधानसभा चुनाव 2019
  4. BJP President Amit Shah statement on ram mandir in ayodhya
Written By विशेष प्रतिनिधि
Last Updated : गुरुवार, 21 नवंबर 2019 (14:42 IST)

झारखंड में अमित शाह ने चला राममंदिर का चुनावी कार्ड,कहा आसमान छूने वाला बनेगा राममंदिर

झारखंड में अमित शाह ने चला राममंदिर का चुनावी कार्ड,कहा आसमान छूने वाला बनेगा राममंदिर - BJP President Amit Shah statement on ram mandir in ayodhya
अयोध्या में राममंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का चुनावी लाभ लेने का कार्ड भाजपा ने चल दिया है। झारखंड के लातेहार में विधानसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद करने के लिए पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने राममंदिर का जिक्र करते हुए कांग्रेस को मंदिर बनने में रोड़ा डालने वाला बताया। प्रदेश में पांच चरणों में होने वाले चुनाव प्रचार के लिए पहली रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अयोध्या में आसमान छूने वाला भव्य राममंदिर बनेगा। अमित शाह ने रैली में मौजूद लोगों से पूछा कि बताइए कि अयोध्या में राममंदिर बनना चाहिए या नहीं। उन्होंने कांग्रेस पर राममंदिर बनाने में अड़चन पैदा करने का आरोप लगाया है।

अयोध्या में राममंदिर बनाने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पहली बोलने वाले गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा अयोध्या में राममंदिर बनाने के पक्ष में थी और वह चाहती कि इस विवाद का हल कोर्ट के जरिए निकले। उन्होंन कहा कि अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वहां पर राममंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया है और वहां आसमान छूता राममंदिर बनेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी केस ही नहीं चलने देना चाहती थी लेकिन अब श्रीराम की कृपा से सुप्रीम कोर्ट ने निर्णय कर दिया और भव्य राममंदिर बनाने का रास्ता खुल गया है।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ऐसे समय अयोध्या में भव्य राममंदिर बनाने का बयान दिया है जब राममंदिर ट्रस्ट को लेकर काफी विवाद हो चुका है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड़ पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी में है।
ये भी पढ़ें
अनुच्छेद 370 : सुप्रीम कोर्ट ने कश्मीर में प्रतिबंधों पर प्रशासन से जवाब मांगा