शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. जम्मू-कश्मीर न्यूज़
  4. Rahul Gandhi accused of collapsing police arrangements
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 27 जनवरी 2023 (15:59 IST)

राहुल बोले, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हुआ जिससे यात्रा रद्द करनी पड़ी

राहुल बोले, अनंतनाग में पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हुआ जिससे यात्रा रद्द करनी पड़ी - Rahul Gandhi accused of collapsing police arrangements
अनंतनाग। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में 'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान पुलिस का इंतजाम ध्वस्त हो गया था जिसके बाद अपने सुरक्षाकर्मियों की सलाह पर उन्होंने आज की यात्रा रद्द कर दी। उन्होंने यहां बातचीत में यह भी कहा कि शनिवार और रविवार को इस यात्रा तथा इससे जुड़े कार्यक्रमों में ऐसा नहीं होना चाहिए।
 
राहुल गांधी ने कहा कि लोगों की ओर से शानदार स्वागत किया गया। सुबह से ही लोग जमा हुए थे और हम यात्रा करने के लिए उत्सुक थे। पुलिस वाले, जो यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरे के पास रहते हैं, वे चले गए या दिखे नहीं। दुर्भाग्यपूर्ण है कि पुलिस का इंतजाम पूरी तरह से ध्वस्त हो गया।
 
उनका कहना था कि मेरी सुरक्षा से जुड़े लोग इससे असहज हो गए थे और उन्होंने कहा कि मैं आगे यात्रा नहीं करूं इसलिए मुझे अपनी यात्रा आज रद्द करनी पड़ी और दूसरे लोगों ने पदयात्रा की। राहुल ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पुलिस की भूमिका की गारंटी दे। मेरे लिए बहुत मुश्किल है कि मैं अपनी सुरक्षा में लगे लोगों के सुझावों के खिलाफ जाऊं।
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुझे मालूम नहीं, ऐसा क्यों हुआ? लेकिन कल और परसों ऐसा नहीं होना चाहिए। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि वे आगे पदयात्रा करेंगे। 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी। इसका समापन 30 जनवरी को श्रीनगर में होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
भारत में बढ़ रही ‘बेवफाई’, डेटिंग ऐप के जरिए 20 लाख लोग कर रहे ‘एक्‍स्‍ट्रा मैरिटल’ अफेयर, महिलाओं को चाहिए रिश्‍तों में नयापन