Jammu and Kashmir: आतंकियों का मददगार आया गिरफ्त में, 2 माह में 5वीं कार्रवाई
Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के राजौरी (Rajouri) जिले में आतंकवादी संगठन से जुड़े एक और व्यक्ति को सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि खवास के गदयोग गांव के निवासी मोहम्मद अल्ताफ को हिरासत में लिया गया है। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती जिले राजौरी में 2 माह में पीएसए के तहत यह 5वीं कार्रवाई है।
यह कानून अपराधी को कुछ मामलों में बिना किसी आरोप या मुकदमे के 2 साल तक हिरासत में रखने की अनुमति देता है। अधिकारी ने बताया कि अल्ताफ को पुलिस द्वारा उस पर तैयार की गई एक रिपोर्ट के बाद राजौरी जिला मजिस्ट्रेट के आदेश पर हिरासत में लिया गया।
राजौरी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजौरी अमृतपाल सिंह ने बताया कि पीएसए के तहत पिछले 2 माह में आतंकी संगठन से जुड़े 5 सदस्यों को हिरासत में लिया जा चुका है। एक अन्य मामले में जम्मू में एक संदिग्ध अपराधी को गिरफ्तार किया गया और पीएसए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया आरएस पुरा के सिम्बल कैंप का निवासी तजिंदर सिंह उर्फ जिंदा भारतीय दंड संहिता, स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम और सशस्त्र अधिनियम की धाराओं के तहत दर्ज कई मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि विशिष्ट जानकारी के आधार पर उसे मीरान साहिब से गिरफ्तार किया गया और कोटभलवाल स्थित जम्मू के केंद्रीय कारागार में स्थानांतरित कर दिया है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta