Amarnaath Yatra: जम्मू से 9200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ के लिए रवाना
Amarnaath Yatra: दक्षिण कश्मीर के हिमालयी क्षेत्र में स्थित अमरनाथ मंदिर (Amarnath Temple) के लिए 9,200 से अधिक तीर्थयात्रियों का एक और जत्था गुरुवार को यहां आधार शिविर से रवाना हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को तड़के 3.30 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 194 वाहनों के काफिले में 6,035 तीर्थयात्री पहलगाम (Pahalgam) के लिए निकले जबकि 3,206 तीर्थयात्रियों को लेकर 112 वाहनों का काफिला बालटाल (Baltal) आधार शिविर के लिए रवाना हुआ।
उन्होंने बताया कि 30 जून से अब तक जम्मू आधार शिविर से 65,544 तीर्थयात्री घाटी के लिए रवाना हो चुके हैं। अधिकारियों ने बताया कि 1 जुलाई से अब तक कुल 1,46,508 तीर्थयात्री अमरनाथ मंदिर के दर्शन कर चुके हैं। हिमालयी क्षेत्र में स्थित 3,888 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर की 62 दिवसीय वार्षिक तीर्थयात्रा 1 जुलाई को शुरू हुई, जो 31 अगस्त तक चलेगी।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta