WhatsApp New Feature : अब एक साथ कई मोबाइल्स पर चला सकेंगे एक व्हाट्सऐप! जानें कैसे
WhatsApp ने ऐसा फीचर पेश किया है, जिसके तहत उसके यूजर एक खाते को एक साथ कई फोन पर चला सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाले मंच ने कहा कि यह फीचर पूरी दुनिया में चलाना शुरू कर दिया गया है और कुछ सप्ताह में यह सभी के लिए उपलब्ध हो जाएगा।
मंच ने कहा कि आज, हम एक व्हॉट्सएप खाते को कई फोन पर एक साथ चलाने की सुविधा शुरू कर रहे हैं।
यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की मांग कर रहे थे। इससे वे अपने फोन को चार अतिरिक्त उपकरणों से जोड़ सकेंगे, जैसे आप व्हॉट्सएप को वेब ब्राउजर, टैबलेट और डेस्कटॉप पर जोड़ते हैं।
मंच ने बताया कि व्हॉट्सएप खाते से जुड़ा प्रत्येक फोन सुनिश्चित करेगा कि उपभोक्ता के निजी मैसेज, मीडिया और कॉल सिर्फ वह और उससे संपर्क करने वाला ही जान सके।
व्हॉट्सएप ने एक बयान में कहा कि अगर आपका मूल उपकरण लंबे समय से सक्रिय नहीं है तो हम आपके व्हॉट्सएप को अन्य सभी उपकरणों से स्वत: ही लॉग आउट कर देंगे।