• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. Vivo Y36 4G price range in India, launch timeline, specifications tipped
Written By
Last Updated : सोमवार, 24 अप्रैल 2023 (23:32 IST)

Vivo का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका

Vivo का अब तक का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, फीचर्स मचा देंगे तहलका - Vivo Y36 4G price range in India, launch timeline, specifications tipped
Vivo Y78 5G Launch Date Price in India: वीवो का एक मिड-बजट स्मार्टफोन भारत में जल्द लॉन्च हो सकता है। इसका नाम वीवो वाई78 5जी बताया जा रहा है। स्मार्टफोन 25 हजार रुपए से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। जानते हैं स्मार्टफोन के खास फीचर्स- 
 
वीवो वाई78 5जी में 6.58 इंच का डिस्प्ले हो सकता है जिसमें 1080 x 2408  पिक्सल का एक अच्छा रिज़ॉल्यूशन होगा। स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 पर चलेगा। इसमें  मीडियाटेक डायमेंसिटी 1100 प्रोसेसर है और इसमें ऑक्टा-कोर (2×2.2  गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए76 और 6×2.0 गीगाहर्ट्ज़ कॉर्टेक्स-ए55) सीपीयू और  माली-जी77 जीपीयू होगा।
 
भारत में वीवो वाई78 5जी 17 मई 2023 को लॉन्च हो सकता है। ये फोन 8 जीबी रैम / 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज बेस वेरिएंट के साथ लॉन्च हो सकता है। इसके दो कलर ऑप्शन्स ब्लैक और गोल्ड पेश किए जा सकते हैं। खबरों के मुताबिक वाई78 5जी को 24,789 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।
 
 स्मार्टफोन में 50 MP (f/1.8) के रियर कैमरे और 16  MP (f/2.0) के फ्रंट कैमरे के साथ आने वाला है। इसमें एलईडी फ्लैश,  एचडीआर, पैनोरमा जैसे कैमरा फीचर्स शामिल हो सकते हैं। 
 
मॉडल में कॉल रिकॉर्ड्स, मैसेजिंग, फोनबुक, एफएम रेडियो, गेम्स, स्पीकर्स, एज, जीपीआरएस, 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर  जैसे फीचर्स मिलेंगे। 
ये भी पढ़ें
शरद पवार के बयान से महाराष्ट्र में मची सियासी खलबली, क्या महाविकास अघाड़ी से होंगे अलग?