• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. टेक्नोलॉजी
  3. आईटी न्यूज़
  4. tiktok competitor chingari witnesses 5 lakh downloads developers
Written By
Last Updated : मंगलवार, 23 जून 2020 (17:30 IST)

TikTok को टक्कर देने आया स्वदेशी ऐप chingari, डाउनलोड में तोड़ा रिकॉर्ड

TikTok को टक्कर देने आया स्वदेशी ऐप chingari, डाउनलोड में तोड़ा रिकॉर्ड - tiktok competitor chingari witnesses 5 lakh downloads developers
लद्दाख सीमा पर भारत और चीन के बीच चल रही तनातनी से चीनी प्रोडक्ट के बहिष्कार की आवाज उठने लगी और इसका असर उसके द्वारा बनाए गए ऐप्स पर भी पड़ा। चीनी ऐप TikTok भारतीय यूजर्स में काफी लोकप्रिय है। चीन के प्रोडक्ट्‍स के बॉयकाट का असर इस ऐप पर भी पड़ा। इसी बीच TikTok  की तरह एक देसी ऐप ‘Chingari’ का बनाया गया है।

Chingari भी TikTok की तरह शॉर्ट वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म है। खबरों के मुताबिक इसे यूजर्स ने काफी पसंद किया है। खबरों के मुताबिक ऐप के सिर्फ 72 घंटे में 5 लाख से ज्यादा डाउनलोड्स हो गए हैं। Chingari ऐप में वीडियो को अपलोड और डाउनलोड किया जा सकता है।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में फ्रेंड्स के साथ चैटिंग, नए लोगों से बातचीत, फीड के जरिए ब्राउजिंग के साथ वॉट्सऐप स्टेटस, वीडियो, ऑडियो क्लिप्स, GIF स्टिकर्स और फोटोज के साथ क्रिएटिविटी की जा सकती है। Chingari ऐप मित्रो ऐप से भी आगे निकल चुका है।

मित्रो भी टिकटॉक की तरह शॉर्ट वीडियो ऐप का भारतीय संस्करण है। कुछ दिनों पहले टिकटॉक और यूट्यूब के बीच लोकप्रियता को लेकर टक्कर देखने को मिली थी। इसे लेकर यूट्‍यूब और टिकटॉक यूजर्स के बीच खूब भिड़ंत हुई थी। 
ये भी पढ़ें
भारत-चीन सीमा विवाद नरम पड़ने से सेंसेक्स 519 अंक उछला